जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में मंगलवार को जेडीए का बुलडोजर त्रिवेणी नगर में जमकर गरजा। जैसे ही बुलडोजर की आवाज गूंजी, इलाके में रहने वाले लोग घबराकर बाहर निकल आए। महिलाओं की आंखों में आंसू थे और लोग बेघर होने के डर से परेशान हो गए। कार्रवाई इतनी सख्त थी कि कई घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
जेडीए जोन-5 की प्रवर्तन शाखा ने सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि नाला क्षेत्र पर लंबे समय से लोगों ने कब्जा कर रखा था। इस कार्रवाई के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था और कई घंटे तक बुलडोजर ने अवैध मकानों को जमींदोज कर दिया।
लेकिन इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया। उनका कहना है कि जेडीए ने एकतरफा कार्रवाई की है। कई महिलाओं का आरोप था कि जहां उनके मकान तोड़ दिए गए, वहीं दूसरी तरफ बने मकानों को हाथ तक नहीं लगाया गया। इसी वजह से वहां मौजूद लोग गुस्से और मायूसी से भर उठे।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह मकान 30 साल से भी ज्यादा समय से खड़े थे। अब अचानक से इन्हें गिरा देने से कई परिवार बेघर हो गए हैं। महिलाओं के आंसू और लोगों की नाराजगी कार्रवाई के बाद भी शांत नहीं हुई। वहीं, जेडीए का कहना है कि सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को पूरी तरह हटा दिया गया है।